युवती के नाम से आईडी बनाकर बदनाम करने की धमकी

ललितपुर। मोबाइल पर गलत मैसेज करने और गन्दी पोस्ट डालकर सोशल मीडिया के जरिए धमकाते हुये बदनाम करने की लगातार धमकी दिये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है। इस प्रकरण में महरौनी के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर मैसेज, स्टोरी व उसकी आई.डी. बनाकर गन्दी अश्लील तस्वीरें डालता है। 14 से 18 अगस्त के बीच कई बार मैसेज किये और परेशान करना चला आ रहा है। धमकी देता है और शादी नहीं होने देने के साथ ही थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने और बदनाम करने की धमकी दी। युवती के अनुसार उसके नाम से बनी आई.डी. और पूरे घटनाक्रम से उसने अपने माता-पिता को अवगत कराया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (3) व आई.टी. एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।