प्रत्येक ई-रिक्शा पर चस्पा होंगे क्यू.आर. कोड, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

ई-रिक्शा के क्यू.आर. कोड होंगे जनरेट
पहचान की अहम कड़ी बनेगा क्यू.आर. कोड
ललितपुर। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा के चालक अब यात्रियों की सुरक्षा और अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। यातायात विभाग से खबर निकलकर आ रही है कि अब प्रत्येक ई-रिक्शा पर क्यू.आर. कोड चस्पा किया जाएगा। क्यू.आर. कोड की खासियत होगी कि इसे गूगल से स्कैन करने पर रिक्शा चालक की डिटेल मय फोन नंबर के फोन पर आ जाएगी। साथ ही रिक्शा के रूट की भी स्पष्ट जानकारी यात्रियों को रहेगी। यातायात पुलिस के इस नवाचार से यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशीलता प्रखर हो सकेगी।
गौरतलब है कि शहर में इस समय ई-रिक्शा का प्रचलन काफी बढ़ गया है और ललितपुर नगर की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप पहले से सिटी आपे काफी मात्रा में संचालित हो रहे हैं। वहीं अब ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्रण बनाए रखने में थोड़ा बहुत परेशानी का सबब भी बन रहा है। निर्धारित रूट से अलग भागते और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यातायात विभाग ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इस मामले को लेकर एसपी मो. मुश्ताक के आदेश, एएसपी कालू सिंह व यातायात सीओ के निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि ई- रिक्शा के सुरक्षित और सुगम परिचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक ई – रिक्शा पर चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, गाड़ी संख्या और निर्धारित रूट इत्यादि को स्कैन कर क्यू.आर. कोड जनरेट किया जाएगा, जो कि ई-रिक्शा के आगे शीशे पर चस्पा होगा। इस क्यू.आर. कोड को कोई भी यात्री गूगल के जरिए स्कैन करके डिटेल लेकर सुरक्षित यात्रा कर सकेगा। इस अभियान को शुरू करने के लिए मंगलवार को स्टेशन तिराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ई – रिक्शा को चिन्हित करते हुए उनकी डिटेल नोट की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा और बेहतर यातायात प्रबंधन ही मुख्य उद्देश्य है। क्यू.आर. कोड व्यवस्था से लोगों को लाभ मिल सकेगा।