उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सनसनी : लापता गल्ला व्यापारी का शव रेलवे पुल के पास झाड़ियों में मिला, मौत रहस्यमयी

 

ललितपुर। शहर के चर्चित गल्ला व्यापारी राजीव जैन उर्फ़ सोनू पापड़ की गुमशुदगी का मामला रहस्यमयी मोड़ पर पहुँच गया है। विगत रात से लापता चल रहे व्यापारी का शव बुधवार शाम कोतवाली क्षेत्र के गाँव रोंड़ा में रेलवे पुल के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है।

 

सोमवार की रात से लापता, मोबाइल हुआ था बंद

जयसवाल बाड़ा, नाजाई बाजार निवासी 38 वर्षीय राजीव जैन गल्ले का कारोबार करते थे और पिछले 12 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े हुए थे। सोमवार रात लगभग 9 बजे उन्होंने अपने बड़े भाई राजेश जैन से फोन पर बातचीत की थी और बताया था कि वे रेलवे स्टेशन पर हैं तथा शीघ्र घर पहुँच रहे हैं। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और देर रात तक घर नहीं लौटे। चिंतित परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई।

 

 

स्कूटी और टोपी ने बढ़ाई रहस्य की परत

खोजबीन के दौरान पुलिस को राजीव जैन की स्कूटी रेलवे पुल के पास खड़ी मिली, वहीं रेलवे ट्रैक पर उनकी टोपी भी बरामद हुई। इससे मामला और पेचीदा हो गया। पुलिस ने जीआरपी की मदद से रेलवे लाइन पर गहन तलाशी अभियान चलाया।

 

 

झाड़ियों में मिला शव

तलाशी अभियान के दौरान टीकमगढ़ रेलवे लाइन पर बने पुल के पास झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ। कपड़ों और पहचान के आधार पर परिजनों ने शव की शिनाख्त राजीव जैन के रूप में की। व्यापारी का शव मिलते ही परिवार और व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *