उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

स्कूल में चोरी, स्मार्ट क्लास का इनवर्टर, अनाज-सब्जियां आदि चोरी

ललितपुर।  कोतवाली महरौनी के ग्राम बंजरिया स्थित सम मिलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरी की वारदात ने शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 20 अगस्त की सुबह जब विद्यालय का स्टाफ और बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्मार्ट क्लास का ताला टूटा हुआ और गेट उखड़ा मिला।

प्रधानाध्यापक जितेंद्र मोहन नागल ने सौजना थाना अध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया कि चोर स्मार्ट क्लास से इनवर्टर आदि चुरा ले गए। इसके अलावा विद्यालय से लगभग तीन कुंतल गेहूं और 20 किलो सब्जियां भी गायब मिलीं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा निदेशक की पहल पर विद्यालय में मात्र तीन माह पूर्व ही स्मार्ट क्लास की सुविधा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य बच्चों को आधुनिक तकनीक से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना था, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने इस व्यवस्था को ठप करने का खतरा पैदा कर दिया है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में हर साल चोरी की घटनाएं घटित होती हैं। उन्होंने इस प्रकरण की गंभीर जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *