युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात

परिजनों में मचा कोहराम
ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खांदी के मजरा हुड्डा में गुरुवार सुबह एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खांदी के मजरा हुड्डा निवासी 23 वर्षीय करन पुत्र प्यारेलाल बुधवार की शाम अपने कमरे में सोने गया था। गुरुवार सुबह देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि करन रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।