किसान ने फसल बर्बादी से आहत होकर लगाई फांसी

ललितपुर । जनपद के थाना महरौनी क्षेत्र के ग्राम कुम्हौडी में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 40 वर्षीय किसान उत्तम सिंह पुत्र तुलई कुशवाहा ने अपने घर के बाड़े में लगे नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई अवधेश कुशवाहा ने जानकारी देतें बताया कि उत्तम सिंह की बड़ी पुत्री की उम्र विवाह योग्य हो चुकी थी। वह उम्मीद लगाए बैठा था कि इस बार खेत की पैदावार अच्छी होगी तो जल्दी ही बेटी का विवाह कर देगा। मगर लगातार अधिक बारिश के चलते उसकी करीब दो एकड़ जमीन में बोई गई सोयाबीन और उर्द की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। इससे वह गहरे तनाव में चल रहा था।
बताया गया कि बीते शाम करीब 6 बजे उत्तम सिंह चुपचाप बाड़े में चला गया और नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घर में मौजूद बच्चों ने यह दृश्य देखा और शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी। जब तक परिवारजन पहुंचे, तब तक उसने दम तोड़ दिया था।मृतक के भतीजे मनीराम ने बताया कि उत्तम सिंह एक बहन दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।