उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत में सर्पदंश से किसान की मौत

ललितपुर। बार थाना क्षेत्र के गांव लड़वारी में शुक्रवार सुबह खेत पर काम करने गए एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बार थाना क्षेत्र के गांव लड़वारी 53 वर्षीय जशरथ कुशवाहा रोज की तरह सुबह अपने खेत में फसल देखने गए थे। खेत में उर्द और मूंगफली की फसल खड़ी थी। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनका पुत्र सुबह करीब 9 बजे नीमखेरा रोड के पास स्थित खेत पर पहुंचा। वहां उसने अपने पिता को अचेत अवस्था में पड़ा पाया।
परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में अचानक हुई इस घटना से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है।