उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

दूषित पानी पीने से दो दर्जन ग्रामीण बीमार,हैजा फैलने की संभावना से हड़कंप, दूषित पेयजल स्रोतों को कराया बन्द

मड़ावरा। दूषित पानी के उपयोग से तहसील मुख्यालय के नजदीक स्थित रखवारा गांव में 24 ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया और आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रोगियों का उपचार किया गया वहीं शुक्रवार को पंचायतीराज विभाग द्वारा भी गांव में व्यापक सफाई अभियान चलाते हुये दूषित हुये दोनों हैंडपंपों का संचालन बंद कराते हुये गांव में टैंकर से पानी की आपूर्ति सुचारु करायी गयी।
पुराने कुयें से दूषित हुआ पानीमड़ावरा। प्रधानप्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि गौक में पुरानी पानी की टंकी के पास पुराना कुआँ है जिसमें कचरा पड़ा है जिसके रिसाव से नजदीक स्थित दो हैंडपम्पों का पानी दूषित हो गया जिसके उपयोग से कुछ लोग बीमार हो गए। रखवारा में दूषित हैंडपम्पों का संचालन बन्द कराते हुये गांव में व्याप्त सफाई करायी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *