उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर स्टेशन पर गर्भवती महिला के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, टैक्सी से पहुंचाया गया मेडिकल कॉलेज, महिला ने दिया बेटी को जन्म

गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ी, एम्बुलेंस न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने टैक्सी से पहुँचाया मेडिकल कॉलेज, सुरक्षित प्रसव

ललितपुर।  शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। महिला झाँसी से रायपुर जा रही ट्रेन छत्रीसगढ़ एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झार छत्तीसगढ़ निवासी 21 वर्षीय अमृत सिंह पत्नी वीर सिंह अपनी मां काजल के साथ यात्रा पर थी। यह अमृत सिंह की पहली डिलीवरी थी। यात्रा के दौरान अचानक उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
जब ट्रेन  स्टेशन पर रुकी तो परिजन व सहयात्रियों ने उसे प्लेटफार्म पर उतारा और तुरंत एम्बुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया गया। लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुँच सकी। इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद कुछ महिलाओं ने साड़ी लगाकर अस्थाई व्यवस्था की और प्रसव कराने का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिल सकी।

पुलिस ने की मदद
स्थिति बिगड़ती देख सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ कर्मी तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने महिला को देर होने पर टैक्सी की व्यवस्था कराई और परिजनों के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुँचाया।

सुरक्षित प्रसव
डॉक्टरों ने तत्काल महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया और सफल प्रसव हुआ उसने पुत्री को जन्म दिया । अस्पताल सूत्रों के मुताबिक माँ और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
घटना के दौरान एम्बुलेंस समय पर न पहुँचने से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला और शिशु की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *