उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 4176 क्यूसेक पानी

ललितपुर में हुई बारिश चलते बांधो का जलस्तर बढ़ गया है ,जिसके चलते गोविंद सागर बांध में पानी की भारी आवक के चलते शुक्रवार रात 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया । वहिंन शनिवार की सुबह बांध के भराव क्षेत्र में पानी की अवाक कम होने पर चार गेट बंद कर दिए गए ,सुबह 9 बजे तक 8 गेट खोलकर 4176 क्यूसेक पानी छोड़ा जा है ।