उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तरगुआ रेलवे क्रॉसिंग पर अनुरक्षण कार्य, गेट बंद होने से यात्रियों को परेशानी

ललितपुर। तालबेहट-जखोरा मार्ग स्थित तरगुआ रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 341 पर रविवार सुबह से अनुरक्षण कार्य शुरू होने के कारण रेलवे विभाग ने गेट बंद कर दिया। गेट बंद होने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है।
गेट बंद रहने के कारण तालबेहट से जखोरा की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। रेलवे विभाग ने कार्य शुरू होने से पूर्व ही इस संबंध में सूचना जारी कर दी थी, बावजूद इसके अचानक मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का कार्य निर्धारित समयानुसार शाम 6 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद यातायात सामान्य रूप से संचालित होने लगेगा।