बस कंडक्टर और ड्राइवर से मारपीट, जान से मारने की धमकी

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर महांकाल बस के कंडक्टर और ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रार्थी संतोष पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम गोरा कलां थाना मड़ावरा, ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि वह महांकाल बस नं. UP 93 AT 7311 में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है, में बताया कि रविवार करीब 3:40 बजे बस ललितपुर से धौरी सागर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस गल्ला मंडी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, कोतवाली के मोहल्ला जेल चौराहा झांसीपुरा, निवासीगढ़ पांच दबंग युवकों ने बस को रोक कर बस चालक अशोक पुत्र रामू कुशवाहा, क्लीनर गोपाल तथा कंडक्टर संतोष के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की और आरोपियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान मारपीट में कंडक्टर के पैसे और बस चालक अशोक का मोबाइल भी कहीं गिरकर गायब हो गया।