चिगलौआ गांव के जैन मंदिर में चोरी, मूर्तियाँ व नकदी गायब

ललितपुर । थाना वार क्षेत्र के ग्राम चिगलौआ स्थित जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे तो मंदिर के अंदर का हाल देखकर दंग रह गए।
मंदिर में रखी गुल्लक तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली गई, वहीं मंदिर से चार से पाँच पीतल की भगवान की मूर्तियाँ और चाँदी के बर्तन भी गायब मिले।
बताया जा रहा है कि चोर मंदिर में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए और चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक एवं चिगलौआ चौकी प्रभारी निरीक्षक, पुलिस टीम सहित मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चोरों ने मंदिर में पीछे से घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। ग्रामीणों में इस चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।