उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर बजरंग सेना ने उठाई मांग

ललितपुर। खाद के बढ़े दामों एवं कालाबाजारी रोकने को लेकर बजरंग सेना ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ दीपक पस्तोर ने बताया कि दुकानदारों को सरकारी रेट से अधिक दामों पर खाद जबरन दी जा रही है। जिससे स्वाभाविक रूप से किसानों को खाद मंहगी मिलेगी। ऐसी अवस्था मे बहुत से किसान खाद खाद लेने से वंचित रह जाएगा। उन्होंने खाद की समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।