उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का किसानों ने मांगा मुआवजा, कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। बीतें दिनों हुई अत्यधिक बारिश के कारण जिले के अनेक गांवों में फसलें लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। अतिवृष्टि से चौपट हुयीं फसलों का मुआवजा व बीमा राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि बिरधा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसाई एवं खडेरा में अतिवृष्टि से फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। किसानों ने जिलाधिकारी से फसलों का सर्वे कराने हुए जल्द मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। इस दौरान अनेक किसान मौजूद रहे।