ललितपुर मेडिकल कॉलेज: प्रथम चरण की काउंसलिंग के अंतिम दिन लिया एक छात्र ने प्रवेश ,अब तक 78 छात्रों ने लिया एमबीबीएस में प्रवेश

ललितपुर। राजकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है। मंगलवार को एक छात्र ने प्रवेश लिया, जिसके बाद अब तक कुल 78 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। कुल 100 सीट मेडिकल कॉलेज में है शेष 22 सीटों पर आने वाले दिनों में दूसरी चरण की कउंसलिंग में छात्रों के प्रवेश होगे।
प्रवेश प्रक्रिया नीट-यूजी 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से संचालित की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में आवंटित मेडिकल कॉलेज में निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण कराना होता है।
मंगलवार को दाखिला लेने वाले छात्र के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की गई और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें प्रवेश प्रदान किया गया। काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉ. देशनिधि ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण काउंसलिंग का आज अंतिम दिन था।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को दस्तावेजों के सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही प्रवेश दिया गया है आने वाले दिनों में काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें और विद्यार्थी दाखिला लेंगे।