चिगलौआ जैन मंदिर चोरी कांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, चोरी का माल बरामद

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम चिगलौआ स्थित प्राचीन जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि बीती रात अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वेदी पर रखी अष्टधातु की सात मूर्तियाँ, चांदी का मुकुट, कलश, गुल्लक तोड़कर नकदी सहित अन्य धातु सामग्री चोरी कर ली थी। सुबह जब पुजारी लालचन्द्र जैन पूजा के लिए पहुँचे तो घटना का पता चला। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक व चिगलौआ चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँची कर जांच शुरू की और वादी की तहरीर पर धारा 305घ/331(4) बी.एन.एस. में अज्ञात चोरों के खिलफ मामला दर्ज किया गया।
वही घटना के खुलासा लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में थाना बार पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस और धरातलीय सूचना के आधार पर 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर अभियुक्तो अभिचन्द्र उर्फ छोटे राजा पुत्र रूप सिंह राजा 22 वर्ष व रावसाहब पुत्र कृपाल सिंह 20 वर्ष निवासीगढ़ ग्राम चिगलौआ थाना बार को गिरफ्तार कर चोरी की 7 मूर्तियां पीली धातु, 4 मुकुट सफेद धातु, 4 छत्र सफेद धातु, 01 कलश सफेद धातु
01 सिक्का सफेद धातु व 4360₹ नकद बरामद किए ।
थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।