उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

उपलब्धि: मेडिकल कॉलेज में महिला के स्तन कैंसर का पहली वार हुआ सफल ऑपरेशन

 

ललितपुर। स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को एक महिला का स्तन कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया। मोहल्ला नेहरू नगर निवासी लक्ष्मी पिछले कई महीनों से स्तन में गांठ और दर्द से परेशान थीं। शहर में कई जगह उपचार कराने के बावजूद सभी ने उन्हें शहर से बाहर जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी, लेकिन आर्थिक कारणों से परिजन ऐसा नहीं कर सके।

 

विगत एक माह पूर्व लक्ष्मी अपने परिजनों के साथ डॉ. अभिषेक गुप्ता के पास पहुँची। चिकित्सकों ने उनकी जांचें कराई और ऑपरेशन समय पर कराने की आवश्यकता बताई। प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने आर्थिक रूप से मरीज को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सभी आवश्यक जांचें, जैसे सीटी स्कैन आदि, समय पर कराई गई।

 

ऑपरेशन प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला के नेतृत्व में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. जगदीश इटालिया, सहायक आचार्य डॉ. सुधीर, सहायक आचार्य डॉ. मोहित जैन, सीनियर रेजिडेंट डॉ. प्रतीक और निशचेतना विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इसमें नर्सिंग ऑफिसर प्रभा, नर्सिंग ऑफिसर दीप्ति, राजेश क़दारे और संदीप सहित सहयोगी स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऑपरेशन के बाद गांठ को हिस्टोपैथोलॉजिकल जाँच के लिए भेजा गया और चिकित्सकों ने बताया कि महिला पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन जटिल था, लेकिन टीम के सहयोग से सफलता मिली। प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी इलाज छोटे जनपद ललितपुर में संभव है।

 

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार के लक्ष्य के अनुरूप मरीजों को मुफ्त और बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *