जल्द मिलेगा जनपद ललितपुर का प्रतीक चिन्ह, यह होगी प्रक्रिया

आपको सूचित किया जाता है कि कार्यालय नगर पालिका परिषद, ललितपुर का “प्रतीक चिन्ह” (लोगो) जारी किया जाना है, प्रतीक चिन्ह बनाने वाला व्यक्ति नगर पालिका परिषद, ललितपुर के क्षेत्रांतर्गत का निवासी हो, प्रतीक चिन्ह बनाने वाले व्यक्ति की उम्र की सीमा कोई भी हो, वह व्यक्ति प्रतीक चिन्ह को बनाकर कार्यालय नगर पालिका परिषद, ललितपुर की ई-मेल आईडी eonppltp03@gmail.com, रजिस्टर्ड डाक व कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आर०डी०सी० विभाग में दिनांक 15.09.2025 तक जमा कर सकता है। कार्यालय में प्राप्त समस्त प्रतीक चिन्हों की जाच उप जिलाधिकारी सदर / प्रशासक मनीष कुमार की उपस्थिति में टीम बनाकर की जाएगी, सबसे अच्छा प्रतीक चिन्ह बनाने वाले व्यक्ति के लिए नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उचित ईनामी धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रतीक चिन्ह से संबंधित अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के मोबाइल नंबर 9616194412 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है