एसपी ने देर रात झररघाट चौकी का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने रविवार की देर रात झररघाट चौकी का औचक निरीक्षण कर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता परखी। अचानक एसपी के पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी चौकन्ने हो गए।
बताया गया कि तालबेहट क्षेत्र में एनएच-44 पर ललितपुर और झांसी जिले की सीमा के बीच बेतवा नदी किनारे स्थित झररघाट चौकी पर एसपी देर रात पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी परिसर, कार्यालय और रिकॉर्ड रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी बारीकी से जांच की।
एसपी ने चौकी प्रभारी सहित मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी हमेशा मुस्तैदी और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने कहना है कि ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना है, ताकि आम जनता को बेहतर सुरक्षा और सेवा मिल सके।