दुकान पर नाश्ता खाने के बाद पैसे मांगने पर दुकानदार से मारपीट, सिर फोड़ा

ललितपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पाचौनी निवासी एक दुकानदार के साथ नाश्ते के पैसे मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित छोटे पुत्र खलक सिंह निवासी ग्राम पाचौनी ने बताया कि वह ग्राम चीरा के पास नाश्ते की दुकान चलाता है। बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे उसकी दुकान पर गांव के ही संदीप पुत्र बड़े राजा आया और नाश्ता किया। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगा।
पीड़ित का आरोप है कि गाली देने से रोकने पर आरोपी ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की और पास में रखा पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। यही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दुकान हटाई नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देगा।
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 352 व 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।