उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सबसे आला नबी हमारा,अजमत बाला नबी हमारा के तरानों से गूंजा बानपुर

 

 

– जूलूस – ए – मुहम्मदी कस्बे में शान से निकाला गया

 

– ‎जूलूस का समाजसेबियों ने जगह – जगह किया स्वागत दी शुभकामनाऐं

– थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी के नेतृत्व में चौकस रही बानपुर पुलिस

—————————————-

बानपुर – आज कस्बा बानपुर में ईदमीलादुन्नबी का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया । सबसे पहले सुबह सादिक समय करीब 4:45 बजे हाफिज साहब जनाब शाहिद रजा कादरी ने जामा मस्जिद बानपुर में नबी की बारगाह में सलातो सलाम का नजराना पेश किया । इसके बाद सुबह आठ बजे से बच्चों का जुलूस निकाला जिनका स्वागत गांव के कई समाजसेवियों ने मिष्ठान आदि वितरण कर किया । इस दौरान तेज बारिश आ गयी इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था व बच्चे सरकार की आमद के मुबारक नारे लगाते हुए क्रमबद्ध तरीके से चलते रहे व इसके बाद उक्त जुलूस कस्बे के परम्परागत मार्गों से होकर जामा मस्जिद आकर सम्पन्न हो गया । बताते चलें इस्लामी कैलैण्डर के तीसरे महीने माहे रबीउल अव्वल की बारह तारीख के मुबारक मौके पर सारी दुनिया के मुस्लिम धर्मावलम्बी इस पर्व को परम्परागत रुप से हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश के रुप में मनाते हैं । इस मौके पर तमाम मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों व कस्बे मुख्य रास्ते को आकर्षक तरीके से सजाया व मुख्य रास्ते में प्रकाश आदि की व्यवस्था की । जूलूस के दौरान नाते रसूल पढ़ी गयी । इसी क्रम में कस्बे में भी यह पर्व परम्परागत रुप से मनाया गया। आज सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलम्बियों की चहल – पहल बता रही है कि वो सब पर्व की तैयारियों में व्यस्त हैं । इसी क्रम में आज जुलूस – ए – मुहम्मदी जामा मस्जिद से लगभग 3 बजे शुरु होकर मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, नईबस्ती (महरौनी रोड) आजादपुरा, खटकियाना, बड़ा इमाम चौक, छोटा ,बड़ा जैन मन्दिर , किले का मैदान, मुस्लिम मुहल्ला व मुख्य बाजार से होता हुआ जामा मस्जिद आकर सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर जूलूस का जगह – कस्बे के समाजसेवियों ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे।

जूलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *