अवैध कच्ची शराब की भट्टी के पास मिला युवक का हाथ जला शव

ललितपुर में अवैध कच्ची शराब की भट्टी के पास एक युवक का हाथ जला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के एक हाथ का पंजा पूरी तरह से जला हुआ बताया जा रहा है,जिससे युवक की अवैध शराब माफियाओं द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के घटवार गांव का है,जहां एक खेत पर अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां चढ़ी हुई थी जिसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार बेखौफ अंदाज में किया जा रहा है।
वहीं भट्टी से सटकर युवक का हाथ जला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
घटना स्थल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की अवैध शराब माफियाओं से विवाद के बाद की भट्टी से हाथ जलाकर हत्या कर दी गई हो,,,
घटना की सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम सहित पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्म रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा,,,,