नाराहट पुलिस व एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट की घटना में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह डोंगरा खुर्द के जंगल में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य दो साथियों सहित तीनों को पुलिस ने दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटकांड में शामिल आरोपी डोंगरा खुर्द के जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना पर एसओजी व नाराहट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में दबिश दी। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक आरोपी अजय पुत्र शिवसिंह आदिवासी (22 वर्ष) निवासी मोहल्ला नारेकपुर थाना पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी (मप्र) के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने घायल अजय के साथ उसके दो साथियों— मोनू पुत्र चैनू आदिवासी (24 वर्ष) तथा एक अन्य राज पुत्र भैयन आदिवासी उम्र 20 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।