उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पिसनारी मोहल्ला स्थित शराब की दुकान में चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के पिसनारी मोहल्ला स्थित अंग्रेजी कम्पोजिट शराब की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है।
दुकान स्वामी संजय जायसवाल ने थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका सेल्समैन राजकुमार बीती शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन शनिवार की सुबह जब उसने दुकान खोली तो अंदर की गली वाला दरवाजा टूटा हुआ मिला।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो नकाबपोश चोर दुकान में चोरी करते नजर आए। चोर गुल्लक में रखे 22 हजार रुपये नगद और करीब 13,500 रुपये कीमत की शराब की बोतलें झोले में भरकर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।