आरपीएफ सिपाही पर युवक की पिटाई और अवैध उगाही का आरोप

ललितपुर। नगर के नहेरूनगर टपरियन मोहल्ले में एक वेंडर की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित इकरार पुत्र मरहूम एहसान खां निवासी नहेरूनगर ने आरोप लगाया है कि उसे अवधेश यादव, जो आरपीएफ में सिपाही है, ने बेरहमी से पीटा।
पीड़ित एक वेंडर है और उसका आरोप है कि आरपीएफ सिपाही वेंडरों से अवैध उगाही करता है। पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद घायल युवक की हालत गंभीर हो गई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित की मां रुकसाना ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि सरकारी वर्दीधारी व्यक्ति द्वारा इस तरह की दबंगई बेहद गंभीर मामला है। परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इधर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।