किसान दिवस पर नहीं पहुंचे उच्च अधिकारी, किसानों ने किया प्रदर्शन

ललितपुर। कृषि विभाग द्वारा बुधवार को उपकृषि निदेशक कार्यालय सभागार में किसान दिवस का आयोजन निर्धारित था। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होना था, जिसके लिए किसान और आमजन समय से पहुँच गए।
लेकिन दोपहर 1:30 बजे तक जहाँ कृषि विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं प्रशासन के उच्च अधिकारी और उनका कोई प्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुँचा। अधिकारियों की अनुपस्थिति से किसानों में नाराज़गी फैल गई।
खाद की समस्या को लेकर पहले से चिंतित किसानों ने सभागार में ही धरना देकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। किसानों का कहना था कि उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।
आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि यह केवल किसानों का ही नहीं बल्कि सरकार का भी अपमान है। जनहित के कार्यक्रमों को इस तरह उपेक्षित करना किसानों की मेहनत का तिरस्कार है।