पिता की अंत्येष्टि के लिए 2 घंटे की पैरोल पर शिवम आंसुओं के सैलाब में विदा हुए लक्ष्मीनारायण राठौर

ललितपुर। रामनगर निवासी व्यापारी लक्ष्मीनारायण राठौर का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जेल में बंद उनके पुत्र शिवम राठौर को प्रशासन की अनुमति से दो घंटे की पैरोल पर अंत्येष्टि में शामिल होने का अवसर दिया गया।
शवयात्रा में शामिल हजारों आंखें नम हो उठीं जब शिवम अपने पिता की पार्थिव देह के पास पहुंचा। परिजनों ने बताया कि शिवम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस अभिरक्षा में लाया गया था। पिता की चिता को मुखाग्नि देते समय पूरा परिवार और उपस्थित लोग आंसुओं के सैलाब में डूब गए।
परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रताड़ना और अवैध मांगों के कारण ही लक्ष्मीनारायण ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और शिवम की रिहाई की मांग भी की है।
अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल शोकाकुल रहा और हर किसी की आंखें इस दर्दनाक विदाई को देखकर भर आईं।