व्यापारी शिवम राठौर के प्रकरण में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए: उप्र उद्योग व्यापार मंडल

ललितपुर में बजाज फाइनेन्स कम्पनी में करोड़ो रूपये के फ्राड, धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अनेकों लोगों के विरूद्व कार्यवाही की गई और उन्हें जेल भेजा गया। अभी विगत 3-4 दिवस पूर्व कोतवाली पुलिस ललितपुर द्वारा कोतवाली के वगल में मुहर बनाने वाले व्यापारी शिवम राठौर पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण राठौर को फर्जी मुहरें बनाये जाने के मामले में अभियुक्त बनाकर जेल भेजा गया था, जिससे क्षुब्ध होकर शिवम के पिता लक्ष्मीनारायण राठौर द्वारा टीकमगढ़ (म.प्र.) के एक लाज मे जाकर आत्म हत्या की थी और अपने साथ आत्महत्या के पूर्व एक सुसाइड नोट लिखकर ललितपुर पुलिस के विरूद्व अनेक गम्भीर आरोप लगाये थे। शिवम राठौर के पिता लक्ष्मीनारायण की आत्म हत्या के उपरांत अंतिम संस्कार के दौरान नगर के इलाइट चैराहे तक आक्रोशित परिजनों, आमजन एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जाम लगाकर घटना की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कराये जाने एवं जेल में बन्द शिवम को मुखाग्नि के लिये जेल से बाहर लाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया एवं जिलाप्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों को स्वीकार कर जाम खुलवाने का सकारात्मक प्रयास किया गया और मौके पर जाम खुल गया एवं मृतक का अंतिम संस्कार हो गया। ं
लोकतंत्र में अपनी बात रखने के लिये आप नागरिक, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन को देश के संविधान ने अधिकार दिया है। किन्तु उपरोक्त घटना में जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन द्वारा जाम व प्रदर्शन करने वालो के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है, यह दमनकारी नीति है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
अतः आप से निवेदन है कि शिवम राठौर के प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये और उसको न्याय दिलाया जाये एवं ईलाइट चैराहे पर किये गये प्रदर्शन के संबंध में लिखाये गये मुकदमों को समाप्त कराया जाये। यदि उपरोक्त संबंध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो व्यापार मंडल जन आन्दोलन को विवश होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
उक्त मौके पर प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, महेश जैन मोनू, अनिल जैन बबडी, एड अभय जैन, अशोक अनौरा, पंकज बिरधा, अनुराग जैन शैलू, मज्जू सोनी, राहुल मोदी, अनिल जैन अंचल, राजीव सुडेले, संजीव कप्तान, पार्षद आलोक मयूर, निखलेश राजपूत, रोहित शिवजी, शुभांकर सुडेले, निमेष जैन पोचू, शुभम जैन पिंटू, अविरल जैन टीवीएस, देशराज पटेल, अनुज जैन, अजय साहू, नीतेष राठौर, अंकित सतभैया जिलाध्यक्ष आई टी सेल, रामप्रकाश साहू, जयनारायण, राजीव पटवारी, निर्मल नामदेव, मुकेश परिवार, अशोक राठौर, अशोक, मनीष जैन, इशांत राठौर, उदयभान सिंह यादव, सुनील कामरा, सुमत जैन, संजय जैन, विनोद जैन, अमित विष्वारी, अरविन्द, भूपेन्द्र सिंह राठौर, भगवत राठौर, राजीव जैन, उदित जैन, वासु जैन, रिक्की पटना, अरविन्द बरौदा, प्रसन्न कुमार आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे