टूटी पुलिया बनी जीवनरेखा – एक अद्भुत पहल का उदाहरण,पूराकला जिला पंचायत सदस्य ने निजी पैसों से कराई मरम्मत

ललितपुर : तालबेहट क्षेत्र के ग्राम जिजरवारा से रजपुरा झूमरनाथ मार्ग बारिश के कारण जर्ज़र और बदहाल हो गया, जिससे लोगों को निकलने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, और टूटी पुलिया ने गांव का मुख्य संपर्क पूरी तरह से ठप्प कर दिया था। जिसको लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई थी और ग्रामीणों ने बताया कई बार प्रशासन से मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं।
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है, और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, ज़रूरी आवागमन बंद था,और गांव मुख्यालय से जोड़ने बाला मार्ग पर टूटी पुलिया से अलग-थलग पड़ गया था।
जिसको लेकर पूराकला से जिला पंचायत सदस्य मानसिंह यादव ने
बिना सरकारी सहायता का इंतज़ार किए बिना, आगे बढ़कर अपने निजी संसाधनों पर पैसो से पुलिया की तत्काल मरम्मत करवाई। कुछ ही दिनों में रास्ता फिर से खुल गया और स्कूल के बच्चे मुस्कुराए, और समय पर अपने स्कूल पहुंच सकेंगे यह सिर्फ एक मरम्मत नहीं है, बल्कि विश्वास और जिम्मेदारी की मिसाल है, जिला पंचायत सदस्य द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का ग्रामीणों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।