मिशन शक्ति फेज-5.0: बीए छात्रा बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक

ललितपुर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत नेहरू महाविद्यालय की बीए फाइनल छात्रा मुस्कान राठौर को मंगलवार को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
एसपी मुस्कान ने जनसुनवाई कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं, थानों के प्रभारी अधिकारियों से संवाद कर महिला सुरक्षा मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने के आदेश दिए। उन्होंने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और नाबालिग बच्चियों को समय पर आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिले के सभी थानों पर छात्राओं को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महिला हिंसा व अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।
इस पहल ने बालिकाओं को सशक्त बनाने और पुलिस व्यवस्था से जोड़कर समाज में आत्मविश्वास जगाने का संदेश दिया।