ललितपुर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान का शव ,परिजन बोले रात में निकला था माता मंदिर के लिए ,सुसाइड की जताई जा रही आशंका

ललितपुर जिले ग्राम गेवरा गुंदेरा में एक किसान का शव बुधवार की सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कम्प मच गया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।
थाना पूराकला के ग्राम गेवरा गुंदेंरा निवासी 50 वर्षीय किसान प्रभु प्रजापति पुत्र धानुआ मंगलवार की रात गांव में स्थित माता मंदिर में गया हुआ था, उसके बाद वह घर के निकला ,लेकिन वह घर नहीं पहुंचा , बुधवार की सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उसका शव पेड़ पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला , परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं दूसरी ओर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है । परिजनों ने बताया कि मृतक खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था ,उसने किन करणो से फांसी लगाकर सुसाइड किया ,यह पता नहीं चल पाया है ।
सीओ तालबेहट रक्षपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ,मामले की जांच कराई जा रही है ।