ललितपुर में दिव्यांगों ने प्रदर्शन कर पेंशन राशि 10 हजार बढ़ाए जाने की मांग की , मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

ललितपुर में बुन्देलखण्ड विकलांग फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष बालकिशन प्रजापति के नेतृत्व में दिव्यांग ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अधिकारी को देते हुए पेंशन एक हजार से बढ़ाकर दस हजार कराए जाने की मांग की गई । गुरुवार को 20 से अधिक दिव्यांग प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे , इस दौरान डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि दिव्यांग बेसहारा, लाचार एवं बेरोजगार है। उन्हें सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देती है जिससे दिव्यांगों का भरण-पोषण एवं परिवार चलाने में ज्यादा कठिनाईयां हो रही है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाई जाती है। दिव्यांग अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। उंन्होने दिव्यांगों की स्थिति को देखते हुये एवं लाचारी को देखते हुये पेंशन 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाए जाने की मांग की गई ।
ज्ञापन देते समय रामगोपाल ,कल्लू ,जमना प्रसाद , मुकेश कुमार, करन, शिवकुमार, गुलाब, मुकेश कुमार, रामसहाय, शाहिद राईन, अनिप , अनिल राठौर सहित अनेक दिव्यांग मौजूद रहे ।