ललितपुर में भाजपा नेता की पत्नी सहित पिटाई , जिम में हुआ झगड़ा, दूसरे पक्ष की महिला ने भाजपा नेता पर लगाए उसकी व दोस्त के साथ मारपीट के आरोप , पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ललितपुर में जिम में किसी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष व उनकी पत्नी के साथ एक महिला कर्मचारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मारपीट कर दी जिसके चलते वह दोनों घायल हो गए , वहीं महिला कर्मचारी ने किसान मोर्चा के नेता ,उसकी पत्नी व दोस्त पर मारपीट कर गाली गलौच करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने दोनों पक्षो पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी , दोनों पक्ष गुरुवार पक्षो ने डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है ,वहीं किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष व उनकी पत्नी ने धमकी दी कि महिया कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं कि गई तो वह दोनों आत्महत्या कर लेंगे ।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा द्वितीय निवासी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष राकेश कुशवाहा की पत्नी रजनी कुशवाहा ने बताया कि 24 सितंबर को समय करीबन सुबह 8:30 बजे इलाईट स्थित जिम में थी तभी साक्षी नामदेव निवासी नेहरू नगर एवं वरूण वासुदेव निवासी चण्डीमंदिर थाना कोतवाली जो दोनों आये और उसको को गंदी-गंदी गालियों देने लगे जब उन ने गलियां देने से मना किया तो उस के साथ बत्तमीजी करते हुये हाथापाई कर दी एवं वरूण वासुदेव ने उसे जमीन पर घसीट दिया ,जिससे उसे अंधरूनी चोटे आई तथा गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी जिससे वह काफी परेशान है। यही नहीं राकेश कुशवाहा के साथ भी मारपीट की गई ।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी साक्षी नामदेव पुत्री धीरेन्द्र नामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 सितंबर को वह सुबह 9:15 बजे इलाइट स्थित जिम में पहुंची , वहां राकेश और उसकी पत्नी और उसके दोस्त ने उसके और उसके दोस्त के साथ लड़ाई झगड़ा किया। उस के दोस्त के साथ मारपीट करने के इरादे से इन्होंने उसे घेरा और वह उसे निकालकर लायी। उधर से तो राकेश ने मुझे धमकाने और मारने के इरादे से मेरे पास आकर जहां पर वह जूते बदल रही थी। वहा आया और उस पर हावी हुआ ,उसके सेल्फ डिफेन्स करने पर उसने अपनी पत्नी और अन्य दोस्तो को जिम में बुलाया। और उसे और दोस्त को मारा पीटा वह अपना वचाव भी करने की कोशिश की। इस घटना में उसे और उसके दोस्त को शारीरिक और मानसिक रूप से तकलीफ हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि दोनों पक्षो के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है