थाना सौजना पुलिस की इनामिया बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार

ललितपुर। थाना सौजना पुलिस और इनामिया बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों पर अपहरण का प्रयास करने का आरोप है और पुलिस ने प्रत्येक पर ₹25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, थाना सौजना पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरण के प्रयास में वांछित दो इनामिया अभियुक्त क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।