डिलीवरी के नाम पर 5 हजार रुपए लेने वाली समेत पुत्र पर मुकदमा दर्ज

ललितपुर। महरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलावन निवासी एक युवक से उसकी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के नाम पर पाँच हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आशा बहू समेत उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राम सिलावन निवासी महेन्द्र पुत्र नारायण अहिरवार की पत्नी खुशबू अहिरवार की डिलीवरी होनी थी। बीते गुरुवार को वह अपनी पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल महरौनी पहुँचा, जहाँ से चिकित्सकों ने महिला को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी को महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोप है कि गाँव की ही रहने वाली आशा बहू मीरा पत्नी जशवंत बाल्मीकि ने ऑपरेशन कराने के नाम पर पीड़ित से ₹5000 की माँग की। विश्वास में आकर पीड़ित के बड़े भाई मलखान ने बीते गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे उक्त राशि उसे दे दी। रूपये लेने के बाद मीरा कथित रूप से अस्पताल से गायब हो गई और दोबारा नहीं लौटी।
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद मीरा का पुत्र हेमंत कुमार गाँव में उसके घर पहुँचा और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मीरा व उसके पुत्र हेमंत के विरुद्ध धारा 318(4) व 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।