नवरात्रि पर महिलाओं ने किया शानदार गरबा और डांडिया प्रदर्शन

ललितपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर तालाबपुरा स्थित मां शारदा मंदिर में महिलाओं द्वारा आयोजित गरबा और डांडिया कार्यक्रम ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी परिधानों में सजी महिलाओं ने अपने उत्कृष्ट नृत्य कौशल से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में राखी साहू, रंजना श्रीवास, आभा रिछारिया, अनामिका श्रोती, अनीता कुमारी श्रोती, मनीषा काले, सरोज वर्मा, अंजली विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, शर्मा भाभी, पूजा बड़ोनिया, पूजा बाथरी, पिंकी श्रीवास, नीतू सिंह, पूनम श्रीवास, रूही तिवारी, संगीता कुशवाह, शालिनी, सुमन दीदी, सुषमा, प्रीति और सीमा चौहान ने गरबा और डांडिया की प्रस्तुति दी।
भक्तों ने नृत्य का आनंद लेते हुए देवी मां की भक्ति में लीन होकर उपस्थित होने वाले कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। मंदिर परिसर में नवरात्रि के रंगीन माहौल और भक्तों की उमंग ने त्योहार की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
मंदिर प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं में सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है।