डीएम की विशेष जनसुनवाई में निपटे 86 मामले शेष 40 शिकायतों के निस्तारण के लिए दिया अल्टीमेटम

नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अमनदीप डुली की नई पहल विशेष जनसुनवाई जिले के निवासियों को बड़ी राहत दे रही है, विशेष जनसुनवाई के अंतर्गत जहां लोगों की शिकायतें निर्धारित समय अवधि में निस्तारित हो रही हैं तो वहीं दैनिक प्राप्त होने वाली शिकायतों में भी भारी कमी देखने को मिल रही है। इसी के क्रम में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुन: विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कराया, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए और जिला प्रशासन की पहल की सराहना की। विशेष जनसुनवाई में कुल 126 शिकायतें आईं थीं, जिनमें से 86 शिकायतों का निस्तारण कराया दिया गया और शेष 40 शिकायतों के लिए तिथि निर्धारित करते हुए अधिकारियों को समयसीमा में निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में, गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। इसके साथ ही जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को आगामी तिथि में निस्तारण आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में सीडीओ, डीसी मनरेगा, एसडीएम सदर, एसडीएम, डीपीआरओ, डीएसओ, प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, ईई विद्युत समेत अनेकों अधिकारी मौजूद रहे।