उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर के सबसे लंबे 51 फिट के रावण पुतले का दहन, मंत्री विधायक सहित 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे रावण दहन देखने  

 

ललितपुर जिले में गुरुवार के देर शाम तक जगह जगह रावण के पुतले का दहन हुआ , जहां रामलीला मैदान में 51 फिट लंबे रावण ,45 फिट के कुमकर्ण व 40 फिट लंबे मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए करीब 5 हजार से अधिक लोगों की भीड़ गोविंद नगर स्थित रामलीला मैदान में पहुंची। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदनगर रावतयाना स्थित रामलीला मैदान में शाम 7,30 बजे से भगवान राम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। एक घंटे तक यद्ध चलता रहा।

भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर चलाया, वैसे ही रावण धराशायी हो गया, साथ ही उन्होंने रावण के पुतले पर भी तीर चलाया तो वह धू-धूकर कर जल उठा। इस मंचन को देख दर्शक हर्षित हो उठे और वह जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। कुछ ही पलों में समूचा मैदान भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। अतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही।

 

आरती के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम

141 वर्ष से अधिक समय से शहर के मोहल्ला गोविंद नगर रावतयाना (दुरा बाजार) में रावण दहन की परंपरा निभाई जा रही है। शाम पांच बजे रघुनाथ जी बड़ा मंदिर से भगवान विग्रह विमानों में विराजमान हुए। इसके उपरांत भगवान के विग्रह की आरती की गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान सहित राम दल को बग्घी में विराजमान हुए। यहां भगवान के स्वरूप का पूजन किया गया। इसके बाद राम दल और स्वरूप का पूजन किया गया। इसके बाद राम दल और रावण दल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुआ।

वहीं राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ,जिलाधिकारी अमनदीप डुली ,पुलिस अधीक्षक मो,मुश्तक ,अपर जिलाधिकारी अकुंर श्रीवास्तव, सदर एस डीएम मनीष कुमार सहित मौजूद रहे । रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी,हरविंदर सिंह सलूजा, प्रबल सक्सेना, अमित तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *