खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर टीम ने समय रहते पाया काबू

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डोडाघाट तालाबपुरा में शुक्रवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय रहते कार्रवाई किए जाने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि घटना में घर का करीब चार से पांच हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला डोडाघाट तालाबपुरा निवासी अमित कुमार पुत्र जिनेन्द्र कुमार के घर पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप में अचानक रिसाव हो गया। पाइप से गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तवारक हुसैन के निर्देशन में एफ.एल.एम. मदन पाल वर्मा, प्रभारी राम पाल सिंह, फायरमैन कपिल कुमार, वीरू कुशवाहा व नीरज सिंह फायर वाहन सहित मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। फायर टीम की तत्परता से जनहानि एवं बड़ी क्षति होने से बचाव हो सका।