ललितपुर में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिक मामा के घर प्रेमी के साथ भागी , पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

ललितपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिक किशोरी मामा के घर से प्रेमी के साथ भाग निकली ,वहीं किशोरी के पिता ने युवक पर बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया , पिता ने कुछ दिन पहले पुत्री को मामा के घर भेजा था ।
कोतवाली सदर अंतर्गत कस्बा बिरधा निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 25 दिन से अपने मामा के घर कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम जिजयावन गई हुई थी , एक अक्टूबर को दोपहर साढ़े तीन बजे उसकी की पुत्री के मामा और नाना दोनों अपने खेत पर थे, तब प्रार्थी की पुत्री अपने मामा के घर पर अपनी नानी और छोटे छोटे बच्चे के साथ थी। तभी वहाँ पर शरद निवासी आया और उस की पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर कही ले गया। 1 से 2 घंटे बाद जब उसके के मामा और नाना खेत पर से वापस अपने घर आए तब उन्हे पता चला कि पुत्री घर पर नहीं है। तब पुत्री के मामा ने उसे सूचना दी और आस-पास बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन जाखलौन गाँव एवं ललितपुर में हर जगह पुत्री को खोजने का प्रयास किया पर उस की पुत्री का कुछ भी पता नहीं चल सका ।पितां ने बताया कि कुछ दिन पूर्व शरद को पुत्री के साथ मसौरा बेरियर साइड साथ में घूमते हुए जाते हुए देखा गया था और उसने शरद के गाँव में जाकर जानकारी निकाली तो पता चला कि शरद अपने घर पर नहीं है और उसका मोबाईल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। जब शरद के भाई राजेश से शरद और अपनी पुत्री के बारे में पूछा तो उसने बताया की उस की पुत्री अपने साथ मोबाईल लिए हुए है उस नंबर पर कल किया तो यह नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी ।