अलमारी में रखी लाइसेंसी पिस्टल हुयी गायब, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। करीब बीस दिन पहले घर की अलमारी में रखी लाइसेंसी पिस्टल अचानक से गायब होने से शस्त्र लाइसेंस धारक की परेशानियां अचानक से बढ़ गयीं। किसी अप्रिय घटना कारित न हो इसके लिए काफी खतरा बना हुआ है। इस सम्बन्ध में पिस्टल मालिक ने कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी है। पुलिस ने पिस्टल गायब होने की अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सिटी चौकी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा डोंडाघाट में रहने वाले आनन्द कुमार पुत्र खूबचन्द्र लोधी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। अवगत कराया कि वर्ष 2012 में उनके नाम से लाइसेंस नम्बर 347/पी.एस.-ललितपुर 2011 जारी हुआ था। इस लाइसेंस के बाद उसके पास पिस्टल शस्त्र संख्या 240313445 थी। आनन्द कुमार के मुताबिक उसने 24 अगस्त 2025 को अपनी लाइसेंसी पिस्टल अपने घर की अलमारी में रख दिया था। करीब 20 दिन बाद 15 सितम्बर 2025 को अपराह्न करीब 2 बजे उसने अपने घर की अलमारी को खोलकर देखा, तो उसका पिस्टल शस्त्र उक्त स्थान पर मौजूद नहीं था। आनन्द कुमार के अनुसार पिस्टल के अन्दर उसका शस्त्र लाइसेंस व खाली मैगजीन थी, जिसकी उसने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। अब पीडि़त ने किसी अप्रिय घटना कारित न जाये, ऐसा खतरा होने का अंदेशा व्यक्त किया है। पुलिस ने आनन्द कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।