महाप्रबंधक उ.म.रे. ने किया ललितपुर जंक्शन का निरीक्षण

ललितपुर। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने शनिवार सुबह ललितपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वे सुबह 10:10 बजे परख विशेष निरीक्षण यान से स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सिंह ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक नए भवन के सामने चार महीने से खुदे पड़े हिस्से को देखा। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, पूरा सत्यानाश कर दिया। इसके बाद, उन्होंने झांसी रेल मंडल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार को डीएसटी (डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर) को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेयजल स्टैंड के पास पानी फैलने से रोकने के लिए चारों ओर प्लेटफॉर्म बनाने को कहा। सिंह ने प्लेटफॉर्म नंबर एक और मालगोदाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, समाजसेवियों ने विभिन्न ट्रेनों के ललितपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग की। निरीक्षण के समय रेलवे विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।