भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आयी तेजी

मूलभूत समस्याओं से आगे भी मिलेगी निजात : विधायक
सदर विधायक आवास वाले वार्ड में हुआ जनसम्पर्क
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सोनाली जैन का जनसम्पर्क अभियान अब तेज हो चला है। शनिवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के वार्ड चौबयाना- खिरकापुरा में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि वह जनसमस्याओं के निराकरण हेतु एक नया सिस्टम अपनाया जायेगा। कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद से उप चुनाव में फिर मौका मिला तो प्रत्येक वार्ड मुहल्ले मे जाकर बहां के नागरिकों से मिल कर उनकी समस्याओं को स्वयं अध्यक्ष पहुंचकर जानेंगी समझेंगी और उसी आधार पर प्राथमिकता तय कर विकास का कार्य किया जायेगा। यहां खराब हो चुकी सड़कों, नालियों को लेकर कार्य होगा और पेयजल आपूर्ति सुद्रढ़ की जायेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, बब्बू राजा बुन्देला, डा.दीपक चौबे, जगदीश सिंह लोधी ने भी संबोधित करते हुये मतदाताओं से मत रूपी आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, कौस्तुभ चौबे, निखिल तिवारी, संतोष कुशवाहा, रामेश्वर सड़ैया, अजय पटैरिया, लक्ष्मी रावत, भगतसिंह राठौर, गौरव चौधरी, धु्रवसिंह सिसौदिया, रामकोटि, विवेक जैन, आशीष हुण्डैत, अमन सोनी, देवेन्द्र लोधी बरौदिया, संदीप सिंह, सीमान्त लोहिया, दीपक वैद्य, दीपक पाराशर, राहुल मोदी, पुरुषोत्तम कुशवाहा, रानी जहां, पार्षद धर्मवीर कुशवाहा, रूपेश साहू के अलावा अनेकों भाजपा नेता मौजूद रहे।