शिकायत के मात्र 1 घंटे में ही पहुँचे जिलाधिकारी — बिरधा अस्पताल की हकीकत देखकर भड़के!

एक सराहनीय तत्परता दिखाते हुए जिलाधिकारी ललितपुर मात्र 1 घंटे में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा पहुँचे। हाल ही में मिली शिकायत और ज्ञापन में जो अव्यवस्थाएं बताई गई थीं, वे सभी मौके पर सही पाई गईं।
जिलाधिकारी के पहुँचते ही अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था।
शौचालयों में गंदगी का अंबार, वाटर कूलर अपनी जगह से हटा हुआ, और अस्पताल परिसर में अंधेरा पसरा हुआ मिला। इतना ही नहीं, एन.आर.सी. विभाग में ताला लटका मिला, जिससे साफ हुआ कि अस्पताल की व्यवस्थाएँ पूरी तरह ठप हैं।
स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे स्टाफ को जिला मुख्यालय तलब किया और कठोर कार्रवाई के संकेत दिए।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी की तेज़ कार्रवाई और ज़मीनी निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि अगर अधिकारी इसी तरह जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते रहें, तो सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार निश्चित है।
बिरधा क्षेत्र के लोगों में जिलाधिकारी के इस कदम की जोरदार चर्चा है।
लोगों ने कहा — “ऐसे ईमानदार और सक्रिय जिलाधिकारी ही जनता के भरोसे को जीवित रखते हैं।”