डी.जे.पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज

ललितपुर। तालाबपुरा निवासी मनीष कुशवाहा पुत्र सुखनन्दन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 3 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे वह रामलखन डी.जे. की गाड़ी लेकर खिरकापुरा गया हुआ था। यहां धर्मेंद्र उर्फ खिल्लू कुशवाहा, आनंद, सूरज, प्रकाश, भरत, अभिषेक व तीन-चार अज्ञात लोगों ने एकराय होकर उसे रोक लिया और डी.जे. खिरकापुरा में लाने का विरोध करते हुये गालियां दीं। मना करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसके सिर व शरीर में चोटें आयी। तभी डी.जे. स्टाफ में शिवम रैकवार, रवि, सुमित, विशाल, दीपक कुशवाहा ने बीच-बचाव किया। तो उक्त लोग पत्थर उठाकर मारने लगे, और डी.जे. गाड़ी तोड़ दी। पुलिस ने मनीष की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 352, 115 (2) , 351 (3) व 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।