दबंगों ने युवक पर चाकू से किया हमला

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला घुसयाना में सोमवार को दबंगों द्वारा एक युवक को रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई, रोकने पर उनके द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायल मेडीकल कॉलेज में जीवन व मौत से जूझ रहा है। इस सम्बन्ध में घायल की मां ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की।
मोहल्ला घुसयाना निवासी ज्योति पत्नी अरविंद बाल्मीकि ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि सोमवार की दोपहर उसका पुत्र दीपेश अपने घर काम से लौट रहा था, जैसे ही वह ब्रजधान अखाड़ा धाम के पास पहुंचा, तभी चांदमारी के कुछ लडक़ों ने उसे रोककर बेवजह गाली गलौज कर दी, जब उसके पुत्र ने रोका तो उनके द्वारा मारपीट कर चाकू से हमला कर मरणासन कर दिया। महिला ने दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।