सूदखोर से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने न्याय की गुहार लगाते हुए सौंपा था ज्ञापन, नहीं हुई कोई कार्रवाई
ललितपुर। सूदखोरों से परेशान बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला कोतवाली महरौनी के ग्राम पठा विजयपुरा से जुड़ा हुआ है। जहां बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन पर गांव के ही सूदखोर द्वारा किए गए कब्जे को लेकर एक दिन पहले महरौनी एसडीम सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर 2 एकड़ से ज्यादा जमीन को मुक्त कराए जाने , अन्यथा की स्थिति में फांसी लगाकर मौत को गले लगाने की बात एसडीम महरौनी से की गई थी, लेकिन इसके बाद भी उच्चाधिकारियों ने मामले में संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते बुजुर्ग महिला द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बताया गया है कि कोतवाली महरौनी के ग्राम पठा विजयपुरा निवासी दंपत्ति हरदयाल तनय गनू ने अपनी पत्नी को साथ में लेकर एसडीम की चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगाई थी, दंपत्ति ने शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया था कि गांव का ही सूदखोर एक सोनी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए है, दंपत्ति ने बताया था कि उन्होंने ली गई धनराशि मय ब्याज के सूदखोर को लौटा दी है, इसके बाद भी सूदखोर द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया, बुजुर्ग महिला व उसके पति द्वारा न्याय न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की भी बात उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन इसके बाद भी उच्चाधिकारियों ने दंपत्ति के शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह रहा कि महिला द्वारा उसी जमीन पर जाकर अपने प्राण त्याग दिए।