लव जिहाद के आरोप में युवक थाने पहुंचा, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर, आठ माह से शारीरिक शोषण का भी आरोप
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री को कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला निवासी मु. उमर पुत्र रफीक बहला-फुसलाकर भगाने का प्रयास कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, युवती अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिवारजन रिश्तेदारों और परिचितों की मदद से उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी सचिन दुबे और उनके साथियों ने आजाद चौक पर युवक और नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ में मामला लव जिहाद से जुड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक बीते आठ से नौ माह से उसकी पुत्री का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था तथा उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डालता था। पिता ने यह भी बताया कि इस कृत्य में आरोपी के परिजनों और कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्तता रही है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 137(2) व 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।