उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सूतखोरी का एक और मामला उजागर, साहूकार ने दो लाख के बदले हड़प ली किसान की जमीन

 

 

ललितपुर। जनपद में सूतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है, जहां एक साहूकार ने किसान से ₹2,00,000 उधार देने के नाम पर 2 एकड़ 20 डिसमिल भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित किसान का कहना है कि उसने मूलधन के साथ ब्याज भी चुका दिया, लेकिन साहूकार ने फिर भी उसकी जमीन पर कब्जा बनाए रखा है।

 

किसान के अनुसार, उसने कुछ वर्ष पूर्व पारिवारिक जरूरतों के चलते स्थानीय साहूकार से ₹2 लाख का कर्ज लिया था। निर्धारित समय में साहूकार को पूरा धन ब्याज सहित वापस कर दिया गया, बावजूद इसके साहूकार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए किसान की 2 एकड़ 20 डिसमिल कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित किसान ने बताया कि जब उसने जमीन वापस मांगी तो साहूकार ने धमकी देकर भगा दिया।

 

किसान अब न्याय की गुहार लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचा है। उसने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषी साहूकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी भूमि वापस दिलाए जाने की मांग की है।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सूतखोरी का जाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गरीब और जरूरतमंद किसान इन साह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *